BREAKING : आचार संहिता लगने से पहले कई जिलों के पीपीएस अफसर बदले, एलआईयू में भी हुआ बड़ा फेरबदल

Google Image | Symbolic Photo



Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) होने से पहले प्रदेश के शासन की ओर से बड़े अधिकारियों के तबादले में गति ला दी है। चुनाव आयोग के आचार संहिता लागू होने से पहले 1 दर्जन से अधिक पीपीएस अफसरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है। 

       तबादला सूची
  1. महेंद्र पाल सिंह सीआईडी मुख्यालय लखनऊ से एलआईयू अलीगढ़ में नियुक्त किए गए
  2. प्रीति सिंह को पीटीएस मेरठ से एलआईयू मेरठ में तैनात
  3. कमलेश द्विवेदी जनपद एटा से एलआईयू बरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई
  4. वाराणसी से गाजियाबाद भेजे गए अखिलेश राय
  5. जनपद शामली में तैनात अमित सक्सेना को गाजियाबाद में तबादला 
  6. गाजियाबाद में तैनात बिजेंद्र सिंह भड़ाना को जनपद शामली में भेजा गया
  7. विनोद कुमार शर्मा को लखनऊ से ललितपुर तबादला 
  8. हरदोई में तैनात विनोद कुमार द्विवेदी में सीतापुर में नियुक्त 
  9. संजीव कटियार को प्रतापगढ़ से सोनभद्र में तैनाती मिली
  10. लाल भरत कुमार पाल को सुल्तानपुर से गोरखपुर भेजा गया
  11. संबद्ध मुख्यालय लखनऊ में तैनात अनिल कुमार झा को लखनऊ जोन में ट्रांसफर हुआ
  12. महेंद्र पाल सिंह को जनपद गोरखपुर से यातायात गोरखपुर में जिम्मेदारी दी गई
  13. यातायात गोरखपुर से इंदु प्रभा सिंह को गोरखपुर अपराध विभाग में भेजा गया 
  14. विनय चंद्र को लखनऊ से यातायात अलीगढ़ कि कमान सौंपी गई
  15. विजय शंकर मिश्रा सोनभद्र से नक्सल सोनभद्र में नियुक्त

अन्य खबरें