बरेली में बोले यूपीसीसी अध्यक्ष अजय राय : बाबा विश्वनाथ का सेवक हूं और अलखनाथ की शरण आया हूं

Tricity Today | अजय राय ने बरेली पहुंचकर बाबा अलखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की



Bareilly News : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बरेली पहुंचकर बाबा अलखनाथ मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। अलखनाथ मंदिर के महंत से आशीष लिया। अजय राय ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का भक्त हूं और उनकी नगरी से नाथ नगरी में अलखनाथ की शरण आया हूं। उन्होंने मस्तक पर चंदन लगाकर दरगाह आला हजरत में चादरपोशी कर दुआएं मांगीं। अजय राय ने कहा, दानिश के विरुद्ध टिप्पणी करने पर राहुल गांधी ने बसपा सांसद के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया और खुलकर उनकी तरफदारी की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटों के बंटवारे का फायदा भाजपा को ही होता है।

अब दलित, अगड़ा, पिछड़ा कुछ नहीं
 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बरेली आगमन पर कहा कि भाजपा जुमले के सहारे लोगों को बहका रही है, लेकिन अब जुमलेबाजी नहीं चलेगी। अजय राय ने महिला आरक्षण बिल को जुमला बताते हुए कहा कि अब तक ना तो जनगणना हुई है और न ही इसको लेकर कोई तैयारी की गई। इसके बावजूद महिला आरक्षण बिल लागू करने की बातें हो रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के दलित बस्ती अभियान पर कहा कि भाजपा ने 10 साल तक तो कुछ नहीं किया और अब लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। जनता सच जान चुकी है। अब दलित, अगड़ा, पिछड़ा कुछ नहीं चलेगा। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जंगलराज पर ही सवाल करेंगे।

अन्य खबरें