बड़ी खबर : बांके बिहारी मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, ढाई घंटे मथुरा में रहेंगे चीफ मिनिस्टर

Google Photo | बांके बिहारी मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ



Mathura News : उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में है। उन्होंने थोड़ी देर पहले मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए हैं। योगी आदित्यनाथ के आने से एक घंटा पहले आम श्रद्धालुओं को रोक दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने परमहंस हेलीकॉप्टर के जरिए मथुरा पहुंचे। जहां पर कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। 

23 नवंबर को नरेंद्र मोदी का संभावित आगमन
रविवार को मथुरा में अधिकतर भीड़ रहती है, लेकिन योगी आदित्यनाथ के आने की वजह से सड़कों पर और भी ज्यादा जाम लग गया है। योगी आदित्यनाथ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने से पहले प्राचीन मदन मोहन मंदिर में पहुंचे। दरअसल, आगामी 23 नवंबर को नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन को लेकर उन्होंने तैयारी का जायजा लिया। वृंदावन में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ मथुरा आए। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब ढाई घंटे तक मथुरा में रहेंगे।

अन्य खबरें