Tricity Today | Republic Day परेड को लेकर एडवाइजरी
Delhi News : दिल्ली में कल यानी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आज रात से कई रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। परेड के दौरान परेड के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
यहीं तक चलेंगी बसें
गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर पार्क स्ट्रीट, आराम बाग रोड, पहाड़गंज, कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय, प्रगति मैदान, मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट तक ही बसें चलेंगी।
ऑटो-टैक्सी पर रहेगा प्रतिबंध
26 जनवरी की सुबह 7 बजे के बाद परेड के मार्ग के आसपास कोई भी ऑटो-टैक्सी नहीं चलेगी। इस दौरान मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोका रोड, पटेल चौक, संसद मार्ग से टॉलस्टॉय मार्ग तक, टॉलस्टॉय मार्ग से कस्तूरबा गांधी मार्ग, कस्तूबरबा गांधी मार्ग से फिरोज शाह रोड तक, फिरोज शाह रोड से मंडी हाउस तक, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, सुब्रमणियम भारती मार्ग और सरदार पटेल रोड पर ऑटो-टैक्सी नहीं चलेंगे।
कमर्शियल गाड़ियां पर पाबंदी
गुरुवार यानि 25 जनवरी की रात नौ बजे से लेकर 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक सामान ढोने वाले वाहनों को दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 26 की सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच भारी गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी।