दिल्ली एनसीआर वालों के लिए खुशखबरी : द्वारका एक्सप्रेसवे का 75 प्रतिशत काम पूरा, लोकसभा चुनाव से पहले फर्राटे भरेंगी गाड़ियां

Google Image | Symbolic Image



Noida Desk : दिल्ली एनसीआर वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। एनसीआर वालों को आने वाले मार्च में नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलेगी। 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) का करीब 75% कम पूरा हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने तैयार हिस्से में सेफ्टी ट्रायल करने की अनुमति दे दी है। माना जा रहा है कि इसके पूरा होने के बाद इसमें गाड़ियां फर्राटे भरना शुरू कर देंगी।

लोकसभा चुनाव से पहले होगा लोकार्पण 
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के मद्देनजर मार्च में आचार संहिता लगने की संभावना है। इसको देखते हुए सरकार अपने तैयार प्रोजेक्टों का जल्द से जल्द लोकार्पण करने की तैयारी में है। दिल्ली में शुरू हुए इन दो प्रोजेक्ट पर सबसे ज्यादा नजर है, इसलिए अब सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों को पूरा करने के लिए सेफ्टी ट्रायल कराया जा रहा है। 

गुरुग्राम से दिल्ली तक ट्रैफिक की समस्या का समाधान 
दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur highway) पर एयरपोर्ट कॉरिडोर से लेकर गुरुग्राम बॉर्डर तक भारी जाम रहता है। इससे निजात दिलाने के लिए शिव मूर्ति चौक से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा तक एक्सप्रेसवे बन रहा है। बता दें कि देश के पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे के तौर पर पहचान बनाने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है। इसका 19 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा यानी गुरुग्राम में आता है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर कुल 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी। इसे चार हिस्सों में बांटकर तैयार किया गया है। दिल्ली में 10 किलोमीटर का हिस्सा आता है। दिल्ली का काम 93 फीसदी हो चुका है।

अन्य खबरें