यात्रीगण ध्यान दें ! दिल्ली मेट्रो में सफर करने से पहले जानिए कौन सा मेट्रो स्टेशन का गेट रहेगा बंद, DMRC ने दी जानकारी

Google Image | Symbolic Image



New Delhi : नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के द्वार संख्या एक को रखरखाव संबंधी कार्य के चलते अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बृहस्पतिवार को दी है।

डीएमआरसी ने किया ट्वीट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्विटर पर लिखा, ‘केंद्रीय सचिवालय के द्वार संख्या एक से प्रवेश और निकास 10 फरवरी से नवीनीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा। यात्री प्रवेश और निकास के लिए द्वार संख्या दो और द्वार संख्या पांच का उपयोग कर सकते हैं।’

यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा गेट
गौरतलब है कि यह स्टेशन राष्ट्रीय राजधानी के केन्द्र में स्थित है और येलो लाइन और वायलेट लाइन के बीच ‘इंटरचेंज’ की सुविधा प्रदान करता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रखरखाव का काम पूरा होने बाद गेट को दोबारा से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

अन्य खबरें