नोएडा गार्डन गैलरिया हत्याकांड की सीख पूरे यूपी में : गाजियाबाद एक्साइज अफसर ने बार में बाउंसरों की एंट्री पर लगाई रोक, आदेश न मानने वालों का होगा लाइसेंस रद्द

Tricity Today | गार्डन गैलरिया



Ghaziabad News : नोएडा के 'लास्ट लेमन' बार में बाउंसरों और बार मैनेजमेंट की पिटाई से एक युवक की मौत के बाद गौतमबुद्ध नगर के सभी बार रेस्टोरेंट में बाउंसरों रखने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद अब जनपद गाजियाबाद में भी बड़ा एक्शन लिया गया है। गाजियाबाद में खुले सभी बार में बाउंसरों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद किसी बार में बाउंसर मिलने पर लाइसेंस को कैंसिल कर दिया जाएगा। जिला आबकारी विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नोएडा में कुछ दिन पहले बार में बाउंसरों द्वारा ग्राहक की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने की घटना का संज्ञान लेकर आबकारी विभाग ने यह कदम उठाया है। नोएडा के बार में निजी कंपनी का कर्मचारी अपने साथियों के साथ पार्टी करने पहुंचा। जहां कहासुनी होने पर बाउंसरों ने पीट-पीटकर निजी कंपनी कर्मचारी की जान ले ली थी। इस घटना की गूंज लखनऊ तक सुनाई दी थी।

गाजियाबाद में कुल 29 बार
जिला आबकारी अधिकारी ने बार में बाउंसरों का प्रवेश रोकने के संबंध में सभी बार संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक गाजियाबाद जनपद में कुल 29 बार को लाइसेंस जारी किए गए हैं। उनका कहना है कि बार संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बार में बाउंसर की सेवा में नहीं लेंगे। बार संचालकों से उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों का विवरण भी मांगा गया है। यह ब्यौरा सप्ताहभर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इन नियमों का करना होगा पालन 
जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि यदि किसी भी बार के भीतर बाउंसर मिला तो उसका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा बार में डीजे, डांस फ्लोर या किसी भी प्रकार के लाउड म्यूजिक पर रोक है। बार में आए ग्राहकों के साथ विनम्र व्यवहार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। यदि कोई ग्राहक मारपीट या विवाद करता है तो पुलिस और आबकारी विभाग को इस संबंध में सूचना देनी होगी। बार कर्मचारी अपने स्तर से ग्राहक के साथ नहीं भिड़ेंगे। उन्होंने बताया कि बार से संबंधित सभी कर्मचारियों की लिस्ट में फोटो व आधार कार्ड उपलब्ध कराने होंगे। बार संचालकों को दिशा-निर्देश का अनुपालन करने के लिए शपथ पत्र भी देना होगा।

इन बार को दिए गए निर्देश
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बार एंकोर रेस्टोरेंट, नवयुग मार्केट स्थित सिमरन, कंट्री इन लिंक रोड, सिंध रेस्टोरेंट, होटल पार्क एसेंट, सिनेमन किचन, होटल रायल पार्क, होटल एसेंट बिज, द मोनार्च हैबीटेट सेंटर, रेस्टोरेंट मोकिंग वर्ड, होटल फॉच्र्यून, पिंड बलूची आरडीसी, कैप्टनंस वैशाली, रेस्टोरेंट बारबेक्यू, रेस्टोरेंट काप्स एंड करीज, स्काई हाउस कैफे, स्टेट्स रेस्टोरेंट वसुंधरा, कैटरिंग केयर वैशाली, महागुन होटल वैशाली, रेडिसन ब्लू होटल कौशांबी, मिस्ट्री आफ  फूड्स इंदिरापुरम, रिबाउंड कैफे आरडीसी, सिटी क्लब लैंड क्रॉफ्ट सोसायटी को इस बावत निर्देश दिए गए हैं।

क्या है नोएडा गार्डन गैलरिया हत्याकांड
नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाले बृजेश राय सोमवार (25 अप्रैल 2022) की रात अपने 6 सहकर्मियों के साथ गार्डन गैलरिया मॉल के 'लॉस्ट लेमन' रेस्टोरेंट बार में पार्टी करने गए थे। वहां पर किसी बार को लेकर इन लोगों का रेस्टोरेंट स्टाफ से विवाद हो गया। जिसमें बार के बाउंसरों ने सारे लोगों को बुरी तरह पीटा। बृजेश राय की इतनी ज्यादा पिटाई कर दी गई कि उनकी मौत हो गई। इसके बाद बार का स्टाफ फरार हो गया। बृजेश के दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बृजेश राय करीब 4 महीने अपने परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हुए थे। वह शहर की अम्रपाली प्रिंसली एस्टेट हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे थे। उनकी पत्नी डीपीएस नोएडा में टीचर हैं। इस मामले में अभी तक 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में कुल 9 आरोपी है, जिसमें से एक फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 4 टीम बनाई है। जिसका नेतृत्व आईपीएस अंकिता शर्मा कर रही हैं।

अन्य खबरें