सीएम का गा‌जियाबाद दौरा : कमिश्नरेट पुलिस ने जारी की एडवायजरी, जानें क्या लाएं, क्या न लाएं

Tricity Today | Pamphlet issued by the district administration



Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि आमजन और कार्यक्रम के प्रतिभागियों (खासकर लाभार्थियों) को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में बताया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नहीं।

पुलिस ने की भीड़ को व्यवस्थित रखने की तैयारी
बुधवार को घंटाघर रामलीला मैदान स्थित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर 20 हजार से अधिक प्रतिभागियों/ लाभार्थियों के पहुंचने की संभावना है। इनमें स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरण कार्यक्रम के लाभार्थी (छह हजार छात्र- छात्राएं) और रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के ल‌िए करीब 15 हजार लाभार्थियों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए भी काफी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं। ऐसे में कार्यक्रम को व्यवस्थित रखना एक बड़ी चुनौति है, इसलिए कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी एहतियात बरत रही है।

कार्यक्रम स्थल के लिए जारी की गई एडवायजरी :
➤ मुख्यमंत्री के आगमन से (2 घंटे पूर्व सभी लाभार्थी, प्रतिभागी कर्यकम स्थल पर निर्धारित स्थान पर बैठ जाएं।
➤ कार्यकम में सम्मिलित होने वाले लाभार्यी अपने शैक्षिक एवं अन्य प्रमाण पत्र पारदर्शीं फोल्डर में रखकर लाएं।
➤ सभी लाभार्थी अपने बैठने के लिये निर्धारित स्थान पर ही बैठें, दूसरी दीर्घा में जाने का प्रयास न करें।
➤ लाभार्थी काले रंग के वस्त्र धारण करके नहीं आएंगे, काले रंग का रुमाल या कपडा लेकर नहीं आएंगे।
➤ कार्यक्रम स्थल पर सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी इत्यादि किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर न आएं।
➤ अपने साथ फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर, छायाचित्र इत्यादि लेकर न आएं।
➤ दीर्घा में प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ केवल एक मोबाइल फोन ले जाना अनुमन्य होगा।
➤ कार्यक्रम स्थल पर कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल वाली कार की चाबी, छाता, हैंड बैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, डिजिटल डायरी, पाल्म टॉप, टिफिन बॉक्स, थर्मस, पानी की बोतल, किसी भी प्रकार का द्रव(Liquid), छड़ी, बैग, परफ्यूम, पेय / खाद्य पदार्थ, लेजर लाइट, ब्लेड, रेजर, कैंची, तार, शस्त्र, तलवार या धारदार हथियार आदि लेकर न आएं।

अन्य खबरें