BIG BREAKING : गाजियाबाद में सैंय्या जी पूरी वाले के घर पर जीएसटी का छापा, दस्तावेजों की जांच जारी 

गाजियाबाद | 6 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | सैंया पूरी वाले के घर पर जीएसटी का छापा



Ghaziabad News : गाजियाबाद से बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लोगों को पूरी का स्वाद चखाने वाले सैंय्या जी के घर पर छापा पड़ गया है। छापेमारी करने वाली जीएसटी टीम का दावा है कि सैंया पूरी वाला अपनी कमाई के मुकाबले बेहद कम टैक्स देकर टैक्स की चोरी कर रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात तक छापेमारी जारी रहेगी।  

जीएसटी चोरी का आरोप 
राज्य कर विभाग गाजियाबाद जोन द्वितीय के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सैंय्या जी पूरी वाले दुकान संचालक द्वारा जीएसटी की चोरी की जा रही है। इसके बाद टीम ने जानकारी जुटाई और फिर छापेमारी की। यहां रोजाना होने वाली बिक्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 

छापेमारी के बाद रिपोर्ट होगी तैयार 
सैंया पूरी वालेके घर पर छापेमारी की सूचना से और दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। जीएसटी टीम के कई अधिकारी सैंय्या जी पूरी वाले घर पर बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि दुकान पर भी एक टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। देर रात तक छापेमारी जारी रहेगी। जांच टीम द्वारा विस्तृत रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें