गाजियाबाद में संपत्ति की रजिस्ट्री करानी है तो तुरंत कराएं : देर की तो जेब पर पड़ेगा जोर

गाजियाबाद | 1 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | Symbolic image



Ghaziabad News : गाजियाबाद में यदि आपको किसी संप‌त्ति की रजिस्ट्री करानी है तो करा डालो। देर की तो इसका खामियाजा आपकी जेब ‌को उठाना पड़ेगा। दो सप्ताह बाद गाजियबाद में संपत्ति की रजिस्ट्री कराना महंगा होने वाला है। जिलाधिकारी की ओर से गाजियाबाद में संपत्ति के सर्किल रेट में इजाफा करने का प्रस्ताव है।

प्रस्ताव का प्रकाशन हुआ
जिला प्रशासन की ओर से बढोत्तरी के प्रस्ताव का प्रकाशन कर दिया है, प्रस्ताव के मुताबिक अलग-अलग क्षेत्रों में सर्किल रेट 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की तैयारी है,हालांकि वेव सिटी जैसे इलाकों में भूखंडों का सर्किल रेट तीन ‌गुना तक बढ़ाने की तैयारी है। वेव सिटी का वर्तमान सर्किल रेट 17,300 रुपये प्रति वर्गमीटर है, जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव है। अंतिम प्रकाशन के लिए 28 अगस्त की डेट भी लगा दी है, इस बीच आपत्तियों पर सुनवाई होगी।

क्या हैं प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट
-  आवासीय भूखंड का डीएम सर्किल रेट वेव सिटी और आदित्य वर्ल्ड सिटी में  17,300 से बढ़ाकर 50,000 प्रति वर्ग मीटर करने की तैयारी है।
- पार्क टाउन और अर्बन होम्स में फ्लैट के लिए सर्किल रेट 17,300 से 50,000 रुपये प्रस्तावित की गई है।
-  मोहिउद्दीनपुर कनावनी में सर्किल रेट 58,000 से 66,000 प्रति वर्गमीटर करने की तैयारी है।

फ्लैटों की दर में 15 प्रतिशत प्रति वर्गमीटर होगी बढ़ोत्तरी
- कौशांबी - 64 ‌हजार से बढ़ाकर 74 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव
- इंदिरापुरम -58 हजार से बढ़ाकर 66 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव
- राजनगर एक्सटेंशन - 31,000 से हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव
- वैशाली - 58,000 से हजार से बढ़ाकर 66 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव
- वसुंधरा - 52,000 से हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव

व्यवसायिक संपत्ति भी होगी महंगी
वैशाली और इंदिरापुरम में 1,08,000 से 1,22,000 रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव
अम्बेडकर रोड पर 1,38,000 से बढ़ाकर 1,50,000 रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव
आरडीसी में 1,67,000 से बढ़ाकर 1,80,000 रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव

अन्य खबरें