Ghaziabad News : गरीबों के सरकारी राशन पर कालाबा​जारियों का डाका

गाजियाबाद | 12 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | गरीबों के सरकारी राशन पर कालाबा​जारियों का डाका



Ghaziabad News : खाद्य आपूर्ति विभाग गाजियाबाद का एक मामला सामने आया है। डासना में एक चक्की पर सरकारी राशन का अनाज उतर रहा था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।  अब उस वीडियो की सच्चाई की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के डासना मेन बाजार में सरकारी राशन की दुकान से ब्लैक में खरीदकर लाया जा रहा भारी मात्रा में चावल एक चक्की पर उतारा जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसके बाद जिला खाद्य आपूर्ति विभाग राशन डीलर की खोज कर रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि इस आटा चक्की पर पहले भी ऐसे कई वीडियो बनाए गए हैं। जिसमें क्षेत्रीय राशन डीलर के साथ सांठगांठ कर सरकारी राशन जो गरीब लोगों के पेट में जाना चाहिए था, ये लोग उस राशन को चंद पैसों के लिए रात में अपनी चक्की पर मंगवाते हैं और उस राशन के आटे के कट्टे पर अपना मार्का लगाकर बाजार में बेचने का कार्य करते हैं। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होती है। जबकि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से इस मामले में जांच की जा रही है। दोषी राशन डीलर की पहचान के बाद उस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

अन्य खबरें