गाजियाबाद से दर्दनाक खबर : ट्रक में चालक जिंदा जला, नहीं मिला मदद मांगने का भी मौका

Tricity Today | जलने के बाद ट्रक



Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी इलाके से दर्दनाक खबर है। हरियाणा से ट्रक में प्लास्टिक का माल लेकर आया चालक जिंदा जल गया। दरअसल हाईटेंशन तार गिरकर यह हादसा हुआ। रात में चालक बंद फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे माल भरा हुआ ट्रक लगाकर सो गया। ट्रक के ऊपर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से आग लग गई और ट्रक धूं- धूं कर जल उठा, थककर सो रहे चालक को जब तक पता चला, ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था, फिर भी उसने बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन खिड़की पर उतरे करंट की चपेट में आने से वह ऐसा नह‌ीं कर सका और जिंदा जल गया।

हरियाणा के भिवानी जिले का था संजय
हरियाणा के भिवानी जिले के देवराला गांव निवासी 28 वर्षीय संजय पुत्र सीताराम जितेंद्र के ट्रक पर चालक की नौकरी करता था। वह हरियाणा से प्लास्टिक का माल लोड करके देर रात लोनी पहुंचा था। माल रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में उतारना था, लेकिन रात में फैक्ट्री बंद होने के कारण संजय ट्रक को सड़क किनारे लगाकर उसमें सो गया। तड़के करीब तीन बजे ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रक पर आ गिरा और आग लग गई और संजय की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

चाल‌क ने किए थे बचाव के प्रयास
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रक के ‌केबिन में शव देकर दमकल कर्मी भी सन्न रह गए। ट्रक नंबर के आधार पर मालिक से संपर्क किया गया। मालिक से पता चला कि चालक संजय ट्रक लेकर गया था। एसीपी ने बताया कि चालक के बचाव के प्रयासों के साक्ष्य मिले हैं लेकिन वह ट्रक से बाहर निकलने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गया और बाहर नहीं निकल सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

चौकी से 50 मीटर पर हुई घटना
एसीपी ने बताया कि घटना रूपनगर पुलिस चौकी से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई। ट्रक से आग की लपटें निकलती देख चौकी से पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। पुलिस ने फोन करके बिजली कटवाई और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक‌ काफी देर हो चुकी थी, ट्रक में सो रहे चालक को नहीं बचाया जा सका। उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें