गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा : ट्रेन से कट गए 3 युवक, शव देखकर परिजनों की निकली चीख 

गाजियाबाद | 6 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | घटनास्थल की फोटो



Ghaziabad News : गाजियाबाद में लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के नहर रेलवे अंडरपास के पास दिल्ली से सहारनपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवाद सुबह करीब 6 बजे की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

तीनों थे दोस्त
बताया जा रहा है कि तीनों युवक जिगरी दोस्त थे। रविवार सुबह करीब 6 बजे तीनों नहर रेलवे अंडरपास के पास तीनों के शव मिले। पुलिस जांच में पता चला है कि शव कटे पड़े थे। जिससे ट्रेन से कटने पर युवकों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय आसिफ पुत्र अनीश, निवासी ग्राम निवाड़ा थाना कोतवाली बागपत, 20 वर्षीय गुड्डू पुत्र हरपाल सिंह निवासी गली नंबर 13 चौकी संगम विहार थाना लोनी बॉर्डर और 25 वर्षीय देवेश पुत्र वीरपाल निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। 

बेटा और दामाद खत्म 
मृतक गुड्डू की मां गुड्डो देवी ने बताया कि देवेश उनका दामाद है। गुड्डू और देवेश एक साथ ऑटो चलाते हैं। रविवार सुबह करीब चार बजे इन लोगों ने ऑटो को एक पार्किंग में खड़ा किया था और बताया था कि अपने एक दोस्त के पास जा रहे हैं, जिसका नाम गुड्डो देवी नहीं जानती हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही हे।

अन्य खबरें