ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में किशोरी की मौत : गुस्साए परिजनों ने रोड को जाम किया, अब एक नंबर खोलेगा रहस्य...

Goolge Image | Symbolic Image



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी के वीवीआईपी सोसाइटी में एक घरेलू सहायिका की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। इस मामले में बाद परिजनों ने सड़क पर हंगामा कर दिया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। इसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। 

घटना में आया नया मोड़
घटना के बाद परिजन और साथ में सोसाइटी में काम करने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया था कि उसके मालिक या किसी अन्य ने किशोरी के साथ कुछ गलत किया है। पुलिस ने पूरी सोसाइटी के कैमरे चेक कराए। इसमें पाया गया कि किशोरी काम करके 8:30 के करीब फ्लैट से बाहर निकली। उसके बाद उसने गार्ड से मोबाइल मांगकर किसी को काल किया था। बात करने के बाद वह 19वीं मंजिल पर जाकर वहां से कूद गयी। चीख और शोर सुनकर निवासी मौके पर पहुंचे। तब तक किशोरी ने दम तोड़ दिया था। उसकी आंखें और मुंह खुला हुआ था। पूरा शरीर खून से सना हुआ था। 

मां ने लगाए थे गंभीर आरोप
मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतका की मां को भी घटना की सूचना दी गयी। बताया जा रहा है कि उसकी मां भी उसी सोसाइटी में काम करती है। अपनी बेटी को ऐसी हालत में देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी ऐसा नहीं कर सकती। जरूर उसके साथ कुछ गलत हुआ है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें मां गंभीर आरोप लगा रही थी। इस मामले में भी पुलिस ने जांच की, पर अभी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं।  

क्या बोले अधिकारी
डीसीपी सेन्ट्रल सुनीति ने बताया कि घटना के बाद मां के लगाए आरोपों के आधार पर पूरी बिल्डिंग के सीसीटीवी चेक किये गए हैं। इसमें सामने आया कि बच्ची ने मरने से पहले सेक्योरिटी गार्ड के फोन लेकर किसी से बात की थी। जिस नंबर से बात की थी, उस युवक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा।

अन्य खबरें