G-20 समिट के लिए ग्रेटर नोएडा में 1000 कमांडो तैयार : राष्ट्राध्यक्षों की 'कारकेड' में रहेंगे खास जवान, ऊंची इमारतों पर शूटर्स का पहरा

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News: दिल्ली में 9-10 सितंबर को G-20 समिट में आने वाले 29 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा में करीब एक हजार स्पेशल कमांडो लगाए जाएंगे। ये वे जवान है, जो पूर्व में VVIP सिक्योरिटी में रह चुके हैं। इन्हें ग्रेटर नोएडा (यूपी) में CRPF के 'VIP सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर' में खास तौर पर तैयार किया जा रहा है। इनको SPG और NSG माफिक ट्रेनिंग दी जा रही है। ये स्पेशल कमांडो राष्ट्राध्यक्षों के 'कारकेड' में चलेंगे।

सबसे पहले जानते हैं, क्या होता है कारकेड?
प्रधानमंत्री/राष्ट्र अध्यक्ष की गाड़ियों का काफिला यानि कारकेड कई वाहनों से मिलकर बनता है। इसमें सबसे आगे एडवांस पायलट वार्निंग, टेक्निकल कार, VVIP कार, जैमर वाहन, फिर दो VVIP कार और एंबुलेंस के अलावा अन्य गाड़ियां शामिल होती हैं। इस कारकेड में शामिल होने वाले प्रत्येक कमांडो और गाड़ियों की जांच खुद SPG करती है। पीएम के काफिले में कम से कम पांच गाड़ियां SPG की होती हैं। इसके बाद अन्य सुरक्षा एजेंसियों की गाड़ियां आती हैं।

ये ट्रेनिंग ले रहे स्पेशल जवान
सूत्रों ने बताया, इन्हीं खास जवानों/कमांडो पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लेकर प्रगति मैदान G-20 समिट तक मेहमानों को लाने की जिम्मेदारी रहेगी। एयरपोर्ट से बाहर निकलने, मीटिंग हॉल तक पहुंचाने, फिर उन्हें होटल तक सुरक्षित लाने में क्या-क्या प्रोटोकॉल अपनाए जाते हैं, ये सब भी ग्रेटर नोएडा के सेंटर में चल रही ट्रेनिंग का हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि ये ट्रेनिंग 5 सितंबर तक चलेगी। उसके बाद 1 दिन सिक्योरिटी रिहर्सल होगा। 7 सितंबर से राष्ट्राध्यक्ष आने शुरू हो जाएंगे। इसी ट्रेनिंग सेंटर में दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों को भी ट्रेंड किया जा रहा है।

ऊंची इमारतों पर रहेंगे स्नाइपर, रोड सिक्योरिटी देखेगी पुलिस
राष्ट्रध्यक्षों के कुछ एयरक्राफ्ट गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर तो कुछ एयरक्राफ्ट दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरेंगे। दोनों एयरपोर्ट से प्रगति मैदान दिल्ली तक रोड सिक्योरिटी का ब्लूप्रिंट तेजी से तैयार हो रहा है। सूत्रों ने बताया, गाजियाबाद से दिल्ली तक जिस रास्ते से VVIP काफिला निकलेगा, उस रास्ते की ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए जाएंगे।

छतों पर सिविलियन के जाने पर पाबंदी
हिंडन एयरबेस के आसपास एक KM की सभी इमारतों को तेजी से चिह्नित किया जा रहा है। 8 से 10 सितंबर के बीच ऊंची इमारतों की छतों पर सिविलियन के जाने पर पाबंदी लग सकती है। रोड की सुरक्षा पूरी तरह गाजियाबाद पुलिस के पास रहेगी। समिट के दौरान गाजियाबाद से दिल्ली तक कहां-कहां रूट डायवर्ट रहेगा, ट्रैफिक पुलिस इसका प्लान बना रही है।

9-10 सितंबर को होनी है जी-20 समिट
जी-20 समिट (G-20 Summit) 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नवनिर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स 'भारत मंडपम' में होगी। इसमें 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। कुछ राष्ट्राध्यक्षों के एयरक्राफ्ट गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे। मंगलवार को एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के टॉप ऑफिसर्स की मीटिंग भी हुई थी। एयरबेस के अंदर की सिक्योरिटी एसपीजी और भारतीय वायुसेना पर रहेगी। समिट में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के हाई लेवल ऑफिसर लगातार मीटिंग कर रहे हैं।

अन्य खबरें