Greater Noida News : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आर्थिक और कानूनी रूप से गैंगस्टर की कमर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट भी इसी क्रम में कार्य कर रही है। वहीं, गौतमबुद्ध नगर विशेष न्यायाधीश गैंगसर के खिलाफ तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है न्यायाधीश इस गैंगस्टर अभियान के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट की तरह काम कर रहा है। विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर अधिनियम) मोना पवार ने अप्रैल महीने में 14 केस में से 17 गैंगस्टर को सजा सुनाई है। यह अभी तक ऐसा पहली बार हुआ है कि एक महीने में इतने गैंगस्टर को सजा सुनाई गई हो। जल्द ही बाकी के गैंगस्टर एक्ट के केसों में भी फैसला लिया जाएगा।
"15 से अधिक पत्र वालों पर सुनवाई की जा रही"
एडीजीसी बबलू चंदेल ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर अधिनियम) मोना पवार की कोर्ट में 1,500 से अधिक पत्रवालियों पर सुनवाई की जा रही है। न्यायाधीश द्वारा तेजी के साथ सभी पत्र वालों पर सुनवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस प्रभारी पैरवी कर रहे हैं। 25 पत्रवालियों पर अप्रैल महीने में चार्ज लगाया गया है। जिनमें से 14 केस में गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाए जाने वाले 17 गैंगस्टर को सजा सुनाई गई है। बाकी की पत्रवालियों पर सुनवाई जारी है।
सात आरोपियों की जमानत याचिका हुई स्वीकार
उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि केवल अप्रैल महीने में ही दादरी थाने पर वर्ष 2000 में दर्ज कराए गए केस में मेरठ खरखौंदा के निवासी सलीम को बरी किया गया है। इसी के साथ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत आने वाली 15 जमानत की याचिकाओं को खारिज किया गया है। केवल 7 आरोपियों की जमानत की याचिका को न्यायाधीश द्वारा स्वीकार किया गया। सेक्टर-20 थाना प्रभारी के एक आरोपी को बैंक सेक्टर के केस में वारंट जारी होने के बाद और जेवर थाना प्रभारी को साक्ष्य पेश करने में देरी होने पर कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है।
केस वर्ष थाना दोषी सजा वर्ष
2016 नॉलेज पार्क अनिल चार
2019 सेक्टर-39 विक्रम साढ़े तीन
2019 सेक्टर-39 अक्षय साढ़े तीन
2019 सेक्टर-39 विशाल साढ़े तीन
2015 फेज-2 सनी साढ़े छह
2015 फेज-2 विवेक साढ़े छह
2020 दनकौर फिरोज 3 साल दो माह
2014 सेक्टर-20 रियासुद्दीन ढाई साल
2017 बिसरख महेंद्र सवा 3 साल
2019 बादलपुर निसार सवा 3 साल
2016 जेवर अमित चार साल
2019 ईकोटेक-3 अरुण ढाई साल
2017 कासना जाकिर ढाई साल
2018 बिसरख विशाल साढ़े तीन साल
2017 सेक्टर-20 मौज्जिम ढाई साल
2017 सेक्टर-20 सचिन साढ़े तीन साल
2019 दादरी सुमित दो साल चार माह