गाजियाबाद : दीपावली से पहले प्रशासन अलर्ट, मिलावट खोरी पर शिकंजा कसने के लिए 10 टीमें तैयार

Google Image | Symbolic Photo



Ghaziabad News : दीपावली पर्व के मद्देनजर जिले में खाद्यय पदार्थों में मिलावट खोरी करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग अब सर्तक हो गया है। जिले में मिलावटखोर खाद्य कारोबारी सक्रिय होने के चलते इन पर शिकंजा कसने के लिए 10 टीमें तैयार की गई है।

जिला अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के लिए सूचना पर 10 टीम तैनात कर दी गई हैं। नमकीन से लेकर मावा मिठाई आदि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मिठाई तक मिलावटी बनाने का काम जिले में तेजी से चल रहा है। इन्हें दीपावली पर बेचने की तैयारी है। 

उन्होंने बताया कि मुरादनगर, लोनी, डासना, भोजपुर, साहिबाबाद, कविनगर, मसूरी, कलछीना, राजेंद्रनगर, शालीमार गार्डन आदि इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही 20 दिन तक खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन साल में 500 से अधिक मिलावटखोर दुकानदार और उत्पादन कर्ता के खिलाफ  कार्रवाई की जा चुकी हैं। जुर्माना वसूलने के साथ केस भी दर्ज कराए गए है। वहीं रोजाना दुकानों, गोदाम और कंपनियों के सैंपल एकत्र कर लैब को जांच को भेजे जाएंगे। पनीर, दूध, मिठाई, हल्दी, खोया, दाल, मिर्ची, बेसन, बूंदी के लड्डू, छैना रसगुल्ला,कलाकंद, मसाले और आटा तक में मिलावट होने के चलते इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि  खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अप्रैल 2020 से लेकर सितंबर 2021 तक ऐसे 219 मिलावटखोरों के खिलाफ  जांच रिपोर्ट के आधार पर एडीएम कोर्ट 1.50 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माा लगाया गया है। जबकि 3 साल में 500 से अधिक मिलावटखोरों के खिलाफ  कार्रवाई की गई। जुर्माना लगने के बाद फिर से 200  से अधिक कारोबारी सक्रिय हो गए है। सितंबर माह में 109 मिलावटखोरों पर जुर्माना लगाया गया। 

इनमें मैसर्स भवानी रोलर फ्लोर मिल मेरठ रोड़, स्टैंडर्ड पनीर भंडार इंदिरापुरम, नौशाद भोजपुर, नालंदा बेकर्स साहिबाबाद, दिलशेर कलछीना, शेर सिंह डेरी लोनी, बीकानेर स्वीट्स इंदिरापुरम, अग्रवाल स्वीट्स शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर सेक्टर-5, दिलशाद कलछीना, सुपर स्नेक्स मेरठ रोड, असलम भोजपुर, मुकेश पनीर भंडार शालीमार गार्डन, स्टैंडर्ड पनीर भंडार इंदिरापुरम, न्यू पूजा जनरल स्टोर राकेश मार्ग, रंजन कुमार विजयनगर, जेजेडी मोहननगर, न्यू देव सोया फूड प्रोडेक्टस शास्त्रीनगर, स्टैंडर्ड स्वीट्स कार्नर गांधीनगर, राशिद कलछीना, केसी फ्लोर मिल, नरेश अग्रवाल, ओम मल्टी स्टोर राजनगर एक्सटेंशन आदि पर जुर्माना लगाया जा चुका हैं।

अन्य खबरें