गलगोटिया विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा पूजा : विश्व शांति के लिए किया गया विशेष हवन, सीईओ ने सबकी तरक्की की प्रार्थना

Tricity Today | हवन पूजन



Greater Noida : गलगोटिया विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा दिवस पर एक शानदार पूजा का आयोजन किया गया। यह पूजा विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने करवाई। विश्वकर्मा जी को सृष्टि का पहला इंजीनियर माना जाता है। वे भारतीय संस्कृति में तकनीकी और उद्योग के देवता हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र और टीचर शामिल हुए। सभी ने मिलकर विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद लिया।

विश्वकर्मा भगवान की विशेष पूजा
इस खास मौके पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर के. मल्लिखार्जुन बाबू ने छात्रों और टीचरों के साथ मिलकर पूजा की। सबसे पहले गणेश और अन्य देवताओं की पूजा हुई। फिर विश्वकर्मा भगवान की विशेष पूजा की गई। इसके बाद सभी ने मिलकर हवन किया। इस हवन में लोगों ने दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना की। सभी ने विश्व में शांति और सबकी खुशहाली के लिए विश्वकर्मा भगवान से दुआ मांगी।

सीईओ ने मांगी दुआ 
गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉक्टर ध्रुव गलगोटिया ने इस मौके पर सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पूजा हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। हमारी प्रार्थना है कि विश्वकर्मा भगवान सभी को काम में कुशलता दें, सुरक्षा दें और सभी को तरक्की दें।

अन्य खबरें