Google Image | शहीद पथिक स्टेडियम में कर्मचारी पानी सुखाते हुए
Noida News : ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तैयारियों से खुश नहीं हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी के हवाले से कहा गया है कि मैदान में पानी भरा हुआ है। बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त कवर नहीं हैं। साथ ही सुपर सोपर मशीन भी ठीक से काम नहीं कर रही है। ऐसे में अगर टेस्ट मैच के दौरान बारिश होती है तो काफी समय बर्बाद हो सकता है। बताया जा रहा है कि इन बयानों के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दावों की भी पोल खुल गई है।
स्टेडियम में 9 सितंबर से है टेस्ट मैच शुरू
ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसकी तैयारियां करीब एक महीने से चल रही हैं। ग्रेनो अथॉरिटी स्टेडियम में सभी सुविधाओं को दुरुस्त कर रही है, लेकिन मैच के लिए सबसे जरूरी सुविधाओं को नजरअंदाज किया गया। 29 अगस्त को बारिश ने इसकी पोल खोल दी। फिर मैदान और पिच गीली हो गई। पिच को सुखाने के लिए टेबल फैन का इस्तेमाल किया गया। कवर और सुपर सोपर नहीं थे। इसे लेकर अफगानिस्तान के खिलाड़ी नाखुश नजर आए। एक मीडिया रिपोर्ट में अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने कहा है कि यहां तैराकी के लिए अच्छी जगह है। उन्होंने जलभराव पर चिंता जताते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी खराब सुविधाओं पर क्या प्रतिक्रिया देंगे। खिलाड़ियों की इस प्रतिक्रिया के बाद ग्रेनो की छवि खराब हो रही है। खेल प्रेमियों में भी काफी गुस्सा है।
बांग्लादेश ने बारिश का हवाला देकर की सीरीज रद्द
न्यूजीलैंड से पहले अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा में बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की तैयारी की थी। फिर बांग्लादेश ने बारिश का हवाला देकर सीरीज रद्द कर दी। अफगानिस्तान यहां न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैच खेलेगा। इस बीच करीब तीन महीने बीत गए, लेकिन अभी तक अथॉरिटी पूरी तैयारियां पूरी नहीं कर पाई है। बारिश से बचाव के लिए दिल्ली के कोटला से कवर मंगवाए गए, लेकिन वह काफी नहीं है। सिर्फ 30 गज का घेरा ही ढका जा सकता है। बाकी मैदान को बारिश से भीगने से नहीं बचाया जा सकता। मैदान से बारिश का पानी निकालने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। ड्रेनेज सिस्टम बहुत छोटा है। इस वजह से पानी निकलने में देरी हो रही है। ऐसे में अगर टेस्ट मैच के दौरान बारिश होती है तो मैच पर असर पड़ेगा।