ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : कोर्ट ने जानलेवा हमले के आरोपी को सुनाई सजा, जानिए पूरा मामला

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में जिला न्यायालय ने जानलेवा हमले के आरोपी को सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी को आठ साल पांच माह की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अगर आरोपी जुर्माने की राशि जमा नहीं करता है तो उसे 15 दिन का अतिरिक्त समय जेल में काटना पड़ेगा। 

9 साल बाद मिला इंसाफ 
शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि जहांगीराबाद बुलंदशहर निवासी दीपक ने वर्ष 2015 में नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी दीपक को दोषी करार देते हुए आठ साल पांच माह 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

अन्य खबरें