ग्रेटर नोएडा में कोर्ट का चला हंटर : बदमाश को चार साल की हुई कैद, जानिए किस गुनाह की मिली सजा

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में जिला न्यायालय ने मंगलवार को एक बदमाश को चार साल की कैद की सजा सुनाई है। न्यायालय ने उस पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना राशि जमा न करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था।

जानिए पूरा मामला 
पुलिस के अनुसार 25 अक्टूबर 2020 की रात सेक्टर ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने ऐमनाबाद गोल चक्कर से सेजलपुरा जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेरते हुए एक बदमाश नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। 

चार साल की कैद 
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। न्यायालय ने प्रयागराज निवासी आरोपी नागेंद्र को दोषी करार देते हुए चार साल की कैद की सजा सुनाई है।

अन्य खबरें