Greater Noida : साल 2007 में यूपीएसआईडीसी द्वारा शिवनाडार यूनिवर्सिटी के निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहित किए जाने से प्रभावित किसानों द्वारा आंदोलन के किए जाने पर 27 जनवरी 2013 को हुए समझौते और 2016 के हाईकोर्ट के आदेशानुसार ग्रेटर नोएडा की तर्ज 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर के भुगतान कर दिए जाने के बाद कल हुई वार्ता में 10% प्लॉट दिए जाने पर भी सहमति बन गई है।
रोजगार और गांवों का विकास
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि किसानों द्वारा फिर से व्यापक आंदोलन शुरू किए जाने की चेतावनी के बाद उक्त संस्थानों ने किसानों की मांगों के सम्बंध में सकारात्मक कार्यवाही शुरू की है, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा और जीएम गेसू मौर्या एवं एसएनयू ग्रुप के फाइनेंस ऑफिसर पवन दनवर ने भरोसा दिया है कि जल्द ही रोजगार और गांवों के विकास पर भी कार्यवाही शुरू कराई जाएगी।
दादरी तक पैदल मार्च
बता दें कि पीड़ित किसानों ने 20 जुलाई 2022 को चिटहैरा से दादरी तक पैदल मार्च कर तहसील दिवस के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिकायत भेजी थी, परंतु जिलाधिकारी और एसडीएम दादरी द्वारा इस प्रकरण में ही हस्तक्षेप करने से मना कर दिए जाने के बाद यूपीसीडा और शिवनाडार यूनिवर्सिटी का घेराव कर व्यापक आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी थी। इस दौरान कई दौर की वार्ताओं के बाद किसानों को यह सफलता मिली है।
यह किसान रहे मौजूद
इस मौके पर बाबा ओमप्रकाश गांधी, ध्यान सिंह फौजी, बिजेंद्र प्रमुख, अजीत सिंह भाटी एडवोकेट, मनीष प्रधान, ऋषि प्रधान, शैंकी बीडीसी, रणसिंह भाटी, महेंद्र भाटी नेता जी, हाकम सिंह भाटी, कबड्डी चैंपियन जीतू भाटी, संजय भाटी नंबरदार, विनय मास्टर आदि किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।