Google Image | भीड़ का शिकार बने अफ्रीकी मूल के छात्र
ग्रेटर नोएडा में वर्ष 2017 में अफ्रीकी मूल के नागरिकों पर हमला का मामला फिर सुर्खियों में है। इस चर्चित केस में शहर के नॉलेज पार्क और बीटा दो कोतवाली पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अब कोर्ट में उन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जो गिरफ्तार हुए थे और फिलहाल बेल पर हैं। साथ ही उस घटना में शामिल कुछ लोगों की पहचान की जा रही है। इन सबके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा के दो थानों की हालिया चार्जशीट से यह मामला एक बार फिर खबरों का हिस्सा बना है।
नॉलेज पार्क पुलिस ने दी जानकारी
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी वरुण पंवार ने हालिया कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बहुचर्चित मामले में पुलिस ने तीन बार चार्जशीट दाखिल किया है। अब तक ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र पेश किया है। साथ ही उन लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी है, जिन लोगों ने कोर्ट से अपनी बेल नहीं करवाई। अब पुलिस उनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने ऐसे 10 लोगों के घर पर नोटिस लगाया है। अगर एक महीने के अंदर इन सभी ने कोर्ट से जमानत नहीं करवाई, तो पुलिस इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।
बीटा-टू पुलिस भी एक्शन में
ग्रेटर नोएडा की बीटा-दो कोतवाली पुलिस भी मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस गिरफ्तार किए गए और बाद में जमानत पर रिहा लोगों के खिलाफ पहले ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इन दोनों थानों की पुलिस अफ्रीकी मूल पर हमले में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है। पुलिस सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भड़काऊ पोस्ट डालने वालों में खौफ
अफ्रीकी मूल के नागरिकों पर हुए हमले के मामले में पुलिस की ताजा कार्रवाई के बाद इससे जुड़े लोगों में खौफ है। दरअसल घटना के वक्त तमाम व्हॉट्सएप ग्रुप में भड़काऊ मैसेज और पोस्ट डाले गए थे। अब इन लोगों में खलबली मच गई है। पुलिस की जांच में सामने आया आया था कि कुछ व्हॉट्सएप ग्रुप में इन पोस्ट को डालने के बाद परी चौक पर भीड़ जमा हुई थी। लेकिन अब फिर से शुरू हुई पुलिस की कार्रवाई से ऐसे लोग सकते में हैं। पुलिस घटनाक्रम के दौरान के सीसीटीवी, वीडियो, व्हॉट्सएप ग्रुप औऱ दूसरे सोशल मीडिया माध्यमों की गहनता से जांच कर रही है।
ये है सिलसिलेवार पूरा घटनाक्रम -
25 मार्च 2017 - 12वीं का छात्र मनीष खारी लापता हुआ
26 मार्च 2017 - मनीष खारी अतेच हालत में झाड़ी में मिला। उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष की मौत की वजह ड्रग्स ओवरडोज़ से हुई थी।
27 मार्च 2017 - सूरजपुर स्थित एसएसपी दफ़्तर पर स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू किया
27 मार्च 2017 - छात्र की मौत के विरोध में परी चौक पर स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटी।
भीड़ ने हिंसा शुरू कर दी
कैंडल मार्च के दौरान परी चौक से गुज़र रहे तीन अफ्रीकी मूल के नागरिकों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। भीड़ ने अंसल मॉल में भी विदेशी नागरिकों को जमकर मारापीटा। विदेशी नागरिकों से जुड़ा होने के चलते मामला तुरंत सुर्खियों में आया। ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क और बीटा-दो थाना पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए कुछ नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।