Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में बैंक की मैनेजर
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने बैंक एजेंट अमित राठौर हत्याकांड का खुलासा करने के बाद अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब इस मामले में पुलिस ने एचडीएफसी बैंक की मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इस पूरे गैंग की मास्टरमाइंड बैंक मैनेजर नेहा को ही बताया जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने बुधवार को नेहा के पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पुलिस ने घर से दबोचा
डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये का बैंक लोन कराने के मामले में बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। थाना दादरी पुलिस ने गुरुवार को आरोपी मैनेजर को उसके घर ग्रेटर नोएडा स्थित -2, 1606 ईको विलेज सोसायटी से गिरफ्तार किया है। बैंक मैनेजर की पहचान नेहा कुमार पत्नी विशाल चन्द्र सुमन के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में इस गैंग के के ही कुछ सदस्यों को धोखाधड़ी के पैसों के बंटवारे को लेकर अमित राठौर की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर नेहा के पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में अब एक आरोपी रमेश फरार चल रहा है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
अपराध करने का तरीका
पुलिस की माने तो महिला अपने साथियों के द्वारा आधार कार्ड में रेन्ट एग्रीमेन्ट के आधार पर फर्जी तरीके से नाम, पता एवं मोबाइल नंबर बदलवाकर कम्पनी मैफर्स फैशन प्रा0लि0 की पे स्लिप तैयार करवाती थी। फिर आधार पर नेहा के द्वारा एचडीएफसी बैक के क्रेडिट कार्ड व बैंक मे खाता खुलवाने और लोन कराने मे सहायता करती थी। लोन कराने के बाद नेहा एक मोटा कमीशन खुद लेती थी। बताया जा रहा है कि नेहा 5 से 10 लाख रुपये तक का कमान लेती थी।