ग्रेटर नोएडा में मंदिर में रखी मूर्ति तोड़ी : माहौल खराब करने की कोशिश, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

Google Image | एडीसीपी अशोक कुमार मौके पर मौजूद



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव में मंदिर में रखी मूर्ति को तोड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को टूटी मूर्तियों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर एडीसीपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। एडीसीपी के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव में रविवार रात असामाजिक तत्व ने गांव के मंदिर में स्थापित मूर्तियों को तोड़ दिया। घटना के समय मंदिर में कोई नहीं था। पूजारी जब मंदिर लौटे तो मामले का पता चला। ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुजारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में केस दर्ज कर लिया। मौके से कुछ साक्ष्य भी जुटाए गए और किसी तरह ग्रामीणों का हंगामा शांत कराया गया और सभी लोगों की मदद से खंडित मूर्तियों का विसर्जन कराया गया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से नई मूर्तियां लाकर उनकी प्राण प्रतिष्ठा कराई गई और उन्हें स्थापित कर पूरा मामला शांत कराया गया।

पुलिस का बयान 
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि थाना जारचा के गांव छोलस स्थित मंदिर परिसर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी कि वह रात को बाहर गए थे, जब वह रात को वापस लौटे तो मंदिर परिसर में मूर्ति खंडित मिली। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें