ग्रेटर नोएडा में माहौल बिगाड़ने की साजिश : भगवान परशुराम की प्रतिमा तोड़ी, गीता पंडित ने समर्थकों के साथ किया हंगामा 

Tricity Today | भगवान परशुराम की प्रतिमा खंडित करने पर ग्रामीण हंगामा करते हुए



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना जारचा क्षेत्र के गुलावटी खुर्द गांव में भगवान परशुराम की प्रतिमा खंडित करने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं घटना के बाद गांव के प्रधान के कुछ लोगों के साथ एक नई प्रतिमा लेने के लिए राजस्थान चले गए। 

ग्रामीणों ने मूर्ति खंडित होने पर काटा हंगामा 
जानकारी के मुताबिक गुलावटी खुर्द गांव में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगी थी। गांव के बाहर चारदीवारी के अंदर प्रतिमा को लगाया गया था। मंगलवार को प्रतिमा का धनुष खंडित होने की सूचना पुलिस को दी गई। प्रतिमा खंडित होने की सूचना सुनकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गईं। ग्रामीणों ने मूर्ति खंडित होने को लेकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि जनभावना को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है, जो सर्वसमाज में मान्य नहीं है। 

एडीसीपी के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण 
घटना की सूचना पर ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। जिसके बाद हंगामा कर रहे ग्रामीण शांत हुए। इस संबंध में एडीसीपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो प्रतिमा स्थल की तरफ गए थे। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें