अवसर : ग्रेटर नोएडा के पथिक स्टेडियम का सदस्यता शुल्क पांच गुना बढ़ा, पहली जनवरी से करें आवेदन

Google Image | ग्रेटर नोएडा के पथिक स्टेडियम



ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम (Shaheed Vijay Singh Pathik Cricket Stadium) का सदस्यता शुल्क ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने पांच गुना बढ़ा दिया है। प्राधिकरण ने शहर के लोगों के लिए सदस्यता खोल दी है। अब लोग आने वाली एक जनवरी से सदस्यता ले सकते हैं। जन सामान्य 1 लाख रुपये फीस जमा करके स्टेडियम की आजीवन सदस्यता ले सकता है। इससे उन्हें स्टेडियम की सुविधाएं मिलने लगेंगी।

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में फुटबाल, बास्केटबाल, जिम, स्क्वैश, टेनिस, जागिंग ट्रैक, शूटिंग रेंज, टेबल टेनिस, स्वीमिंग पूल, क्रिकेट स्टेडियम, वालीबाल आदि सुविधाए उपलब्ध हैं। स्टेडियम की वर्षों से सदस्यता बंद पड़ी थीं। शहर के लोग सदस्यता खोलने की मांग कर रहे थे। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सदस्यता खोल दी है। इसके लिए पहली जनवरी से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अभी स्टेडियम के करीब 800 सदस्य हैं। इनके लिए स्टेडियम खोल दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ केके गुप्त ने बताया कि स्टेडियम की सदस्यता के लिए पहली जनवरी से आवेदन किए जा सकते हैं। 
  1. अफसरों की इस कमेटी ने तय किया शुल्क : सदस्यता शुल्क तय करने के लिए गठित समिति ने शुल्क तय कर लिया है। समिति में एसीईओ केके गुप्त, ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला, जीएम प्रोजेक्ट पीके कौशिक, जीएम नियोजन मीना भार्गव, जीएम वित्त एचपी वर्मा आदि शामिल रहे।
  2. एसोसिएट सदस्यता के लिए 50 हजार रुपये देने होंगे : स्टेडियम में एसोसिएट सदस्यता के लिए 50 हजार रुपये देने होंगे। जिस सदस्य के बच्चे 21 साल के हो गए हैं, उन्हें एसोसिएट सदस्यता दी जाती है। इसके अलावा अस्थाई सदस्यता भी मिलेगी। भारतीय नागरिक को तीन महीने के लिए 10 हजार व छह महीने के लिए 15 हजार रुपये देने होंगे। विदेशी नागरिक को तीन महीने के लिए 15 हजार व छह महीने के लिए 20 हजार देने होंगे। अस्थाई विशेष सदस्यता तीन महीने के लिए 6 हजार व छह महीने के लिए 10 हजार रुपये देने होंगे। जबकि एक साल के लिए 20 हजार रुपये देने होंगे। 
  3. छात्रों के लिए 50 रुपये प्रतिदिन है शुल्क :  इसके अलावा सदस्यों के रिश्तेदारों के लिए भी आने का इंतजाम किया गया है। गेस्ट सदस्यता प्रतिदिन 100 रुपये है। विदेशी नागरिक के लिए यह शुल्क 400 रुपये प्रतिदिन है। छात्रों के लिए 50 रुपये शुल्क रखा गया है। 
इन सुविधाओं के लिए देना होगा शुल्क
सुविधा शुल्क
बैडमिंटन 120 रुपये/40 मिनट
टेनिस 100 रुपये/घंटे
टेनिस फ्लड लाइट 150 रुपये/घंटे

आजीवन सदस्यता का प्रकार और उसके लिए शुल्क
सामान्य सदस्यता 1,00,000
सरकारी नौकरी 50,000
प्राधिकरण स्टाफ 10,000
वरिष्ठ नागरिक 8,000
विदेशी नागरिक 6000 डालर
एनआरआई 4000 डालर

कारपोरेट सदस्यता के प्रकार और शुल्क
कंपनी शुल्क
भारतीय 5,00,000
विदेशी कंपनी 12000 डालर

अन्य खबरें