टेस्ट खेलने ग्रेटर नोएडा पहुंची न्यूजीलैंड टीम : मेजबान अफगानिस्तान बोर्ड ने फूलों से किया स्वागत, केन विलियम्सन, साउदी जैसे स्टार पहली बार ग्रेनो में

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा पहुंची न्यूजीलैंड टीम



Greater Noida News : न्यूजीलैंड की टीम भारत के लंबे दौरे के लिए गुरुवार को भारत पहुंच गई। राजधानी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय अड्डे पर उतरने के बाद किवी टीम कड़ी सुरक्षा में ग्रेटर नोएडा पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया। न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच खेलेगी, जिसका मेजबान अफगान क्रिकेट बोर्ड है। लिहाजा ग्रेनो में किवी टीम का स्वागत अफगानी अंदाज में फूलों से हुआ। अफगान दल न्यूजीलैंड टीम के होटल के बाहर पहले से इकट्ठा था। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस अगवानी से खुश दिखे।  
 
फूलों की बरसात से स्वागत
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर न्यूजीलैंड टीम का वीडियो पोस्ट कर खुशी जाहिर की।किवी टीम सुबह 5:40 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। वहां से सीधे ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड टीम का होटल में भव्य स्वागत हुआ। उन पर फूलों की बरसात हुई। केन विलियम्सन और टिम साउदी जैसे स्टार खिलाड़ियों के फोटो भी खासे पसंद किए जा रहे हैं। स्टार खिलाड़ियों से सजी न्यूजीलैंड की टीम पहली बार ग्रेटर नोएडा आई है।  

चोटिल राशिद टीम में नहीं
2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम 9 सितंबर से शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। पीठ की चोट से जूझ रहे राशिद खान टीम में नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त से भारत में अभ्यास कर रही है। टीम में 20 खिलाड़ियों को चुना गया है। फॉर्म के आधार पर 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे, जिनमें से एकादश का चयन होगा।

अफगान टीम का दसवां टेस्ट मैच
यह अफगानिस्तान का 10वां टेस्ट मैच होगा और 2017 में टेस्ट दर्जा मिलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका पहला टेस्ट मैच होगा। अफगानिस्तान ने अब तक नौ टेस्ट मैच में तीन जीत दर्ज की हैं, जिसमें आयरलैंड (2019), बांग्लादेश (2019) और जिम्बाब्वे (2021) जैसी टीमों को हराया है। न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर में भारत में तीन टेस्ट मैच की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज भी खेलेगी। न्यूजीलैंड ने टीम की कमान टिम साउदी को सौंपी है। उसने पांच स्पिनरों को मौका दिया।

अन्य खबरें