ग्रेटर नोएडा में मनचलों का आतंक : करवाचौथ की मेंहदी लगवा रही युवती को किए अश्लील कमेंट, बोला- हमारे लिए व्रत रख लो

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की अल्फा-2 मार्केट में मेहंदी लगवाने पहुंची एक युवती पर मनचले ने अश्लील कमेंट किए। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी बोला- मैडम हमारे लिए भी व्रत रख लो। इसके बाद युवती ने आरोपी को पकड़ लिया। तभी वहां पुलिस भी पहुंच गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

जानिए पूरा मामला 
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक युवती परिवार के साथ रहती है। वह शनिवार रात अपनी बहन अल्फा 2 की मार्केट में मेंहदी लगवाने गई। जब वह मेंहदी लगवाकर निकली तो रास्ते में एक युवक ने उस पर अश्लील कमेंट शुरू कर दिए। इस बीच आरोपी गंदे-गंदे इशारे भी करता रहा। विरोध करने पर आरोपी बोला- मैडम हमारे लिए भी व्रत रख लो। जिसके बाद युवती और उसकी बहन ने आरोपी को पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर कुछ अन्य लोग भी आ गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए। पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया। 

बीटा-2 में रहता है आरोपी 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान विकास सिंह निवासी बीटा-2 ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई।

अन्य खबरें