यूपी की शान : पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक के पदक विजताओं को सीएम योगी का तोहफा, मेडलिस्ट को लखनऊ में मिलेगा सम्मान

Tricity Today | CM Yogi



Greater Noida/Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार ने पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक (Paris Olympics and Paralympics) में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के लिए एक भव्य सम्मान समारोह की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में, यह कार्यक्रम मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा।

इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा 
इस समारोह में कुल 14 ओलंपियंस और पैरालंपिक एथलीट्स को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें 7 मेडलिस्ट और 7 प्रतिभागी शामिल हैं। सरकार इन खिलाड़ियों को कुल 22.70 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान करेगी, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं वितरित करेंगे। सम्मानित होने वाले प्रमुख मेडलिस्टों में प्रवीण कुमार (गोल्ड मेडलिस्ट, 6 करोड़ रुपये), सुहास एलवाई और अजीत सिंह (सिल्वर मेडलिस्ट, 4-4 करोड़ रुपये), प्रीति पाल (दोहरी कांस्य पदक विजेता, 4 करोड़ रुपये), सिमरन (कांस्य पदक विजेता, 1 करोड़ रुपये), तथा ललित उपाध्याय और राज कुमार पाल (भारतीय हॉकी टीम के कांस्य पदक विजेता, 1-1 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

10-10 लाख रुपये राशि दी जाएगी
इसके अतिरिक्त, ओलंपिक और पैरालंपिक में प्रतिभाग करने वाले उत्तर प्रदेश के सात खिलाड़ियों को भी 10-10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इन खिलाड़ियों में पारुल चौधरी, अनु रानी, प्रियंका गोस्वामी, प्राची चौधरी, साक्षी कसाना, दीपेश कुमार और यश कुमार शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन खिलाड़ियों की प्रेरक कहानियों को साझा करके भावी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे।

 

अन्य खबरें