Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में गुर्जरी कार्निवाल का विरोध
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे गुर्जरी कार्निवल का गुर्जर समाज के लोगों में जमकर विरोध है। शनिवार से शुरू हुए दो दिन के गुर्जरी कार्निवल में गुर्जर समाज के लोगों की कम उपस्थित रही। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पश्चिमी के प्रदेश अध्यक्ष अमित भाटी ने कार्यक्रम के आयोजकों पर कार्यक्रम कराने के नाम पर गुर्जर समाज के लोगों से करोडों रुपए का चंदा बटोरकर अपनी जेब भरने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि पांच लोगों की मंडली गुर्जर समाज के लोगों से अवैध उगाही कर रही है। इस कार्यक्रम को दूसरी जाति के लोग कर रहे है।
12 मार्च को होगा पर्दाफाश
उनका कहना है कि इस अवैध उगाही का पर्दाफाश 12 मार्च को डाढ़ा गांव में गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाकर किया जाएगा। गुर्जर समाज का ठेका लेने वाले लोगों की काली करतूतों को उजागर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुर्जरी कार्निवल कार्यक्रम पूरी तरह से विफल रहेगा।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रकम सिंह भाटी भी विरोध में खड़े
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रकम सिंह भाटी का कहना है कि गुर्जरी कार्निवल के नाम से समाज की बदनामी हुई है। यह गुर्जर कार्निवल होना चाहिए था। यदि गुर्जर कार्निवल कराया जा रहा है तो इस कार्यक्रम में केवल गुर्जर समाज के लोगों को बुलाना चाहिए था। गुर्जर समाज में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और राजनीति समेत अन्य कामों में लगे समाज के लोगों को सम्मानित करना चाहिए था। उन्होने कहा कि 12 मार्च को डाढ़ा गांव में गुर्जर समाज की महापंचायत कर देश का सबसे बड़े गुर्जर महासम्मेलन करने की योजना तैयार की जा रही है।