ग्रेटर नोएडा में रेप पीड़िता नहीं सुरक्षित : कोर्ट में बयान देने पहुंची तो आरोपी ने धमकाया, बोला- तेजाब से जला दूंगा चेहरा

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक रेप पीड़िता को धमकाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंची पीड़िता को आरोपी ने बीच रास्ते में रोक लिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि केस वापस लेलो, नहीं तो पहले उसकी अश्लील वीडियो वायरल करूंगा। फिर तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ दूंगा। 

30 अगस्त की है घटना 
दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2023 में उसके साथ राहुल नागर पुत्र गजराज निवासी गांव कुड़ीखेड़ा ने रेप किया था। इस मामले में उसने बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक 30 अगस्त को वह अपने मुकदमे की पैरवी करने कोर्ट में अधिवक्ता के पास आई थी। इसके बाद वह कोर्ट से चली गई। युवती का आरोप है कि उसके साथ रेप का आरोपी राहुल नागर अपने दो दोस्तों के साथ कोर्ट के बाहर आया और उसे उसके केस में गवाही न देने की धमकी दी। 

गवाही दी तो परिवार की कर दूंगा हत्या 
उसने कहा कि अगर गवाही दोगी तो तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा और तुम पर तेजाब फेंक दूंगा। आरोपी ने कहा कि मेरी पहुंच बहुत दूर तक है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि इस धमकी के बाद वह काफी डरी हुई है। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें