खास खबर : ग्रेटर नोएडा में चारों तरफ बिछेगा सड़कों का जाल, दादरी से जेवर एयरपोर्ट तक राह होगी आसान

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा शहर को जीटी रोड और जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा से जीटी रोड को जोड़ने के लिए अलग से सड़क बनाई जाएगी। इनके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सर्वे शुरू कर दिया है। इस प्रॉजेक्ट से तिलपता में हर रोज लगने वाले जाम से छुटकारा लोगों को मिलेगा। तिलपता में बाईपास बनाने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। अब प्राधिकरण उन खसरा नंबरों का प्रकाशन करेगा, जिनकी जमीन अधिग्रहण की जाएगी। 

नई सड़क बनाई जाएगी
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक नई कनेक्टिविटी बनाने जा रहा है। यह कनेक्टिविटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के सामने से 60 मीटर चौड़ी रोड बादलपुर तक बनाई जाएगी। इस रोड के बनाने के लिए प्राधिकरण ने सर्वे शुरू कर दिया है। यह रोड सीधा बादलपुर में जीटी रोड को जोड़ेगी। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सिरसा गांव तक बने 130 मीटर चौड़े एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट तक जोड़ेगा। जिससे ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट के बीच बेहतर कनेक्टिविटी लोगों को मिल जाए।

अन्य खबरें