National Games 2022 : शूटर दादी की बेटी सीमा ने नेशनल गेम्स में जीता मेडल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में रहती हैं

Tricity Today | सीमा तोमर



Greater Noida West : शूटर दादी के नाम से मशहूर चन्द्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की बेटी सीमा तोमर ने गुजरात नेशनल गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। सीमा तोमर भारतीय सेना में हैं। वह सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिए खेलती हैं। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहती हैं। सीमा ने शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें कि शूटर दादी की बायोपिक 'सांड की आंख' में भी सीमा तोमर का करेक्टर प्ले किया गया है। सीमा तोमर ने 36वें नेशनल गेम्स में शूटिंग की ट्रैप्ड प्रतिस्पर्धा में यह पदक हासिल किया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्राइडेंट एम्बेसी की निवासी हैं सीमा
सीमा तोमर मूल रूप से बागपत में जोहड़ी गांव की निवासी हैं। अभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्राइडेंट एम्बेसी में रहती हैं। सीमा इंटरनेशनल शूटर हैं। वह भारतीय सेना में कार्यरत हैं। सर्विसिंग स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिए खेलती हैं। इस बोर्ड में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के खिलाड़ी शामिल होते हैं। सीमा को उनकी दादरी चन्द्रो तोमर और प्रकाशी तोमर ने आगे बढ़ाया। आपको बता दें कि जेवर के विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह की सिफारिश पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा स्टेडियम की शूटिंग रेंज का नामकरण तोमर दादी के नाम पर किया गया है। इससे पहले भी सीमा कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में मेडल हासिल कर चुकी हैं।

अन्य खबरें