Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के 11 किलोमीटर माइलस्टोन के पास रैंप टोल प्लाजा पर थार सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
24 घंटे के अंदर एक को दबोचा
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अनुज पुत्र मुकेश निवासी गांव जुनेदपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में कंट्रोल रूम अधिकारी जेवर टोल प्लाजा की तहरीर के आधार पर थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच से अधिक लोग शामिल थे। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस वीडियो में बीजेपी का झंडा लगी थार गाड़ी से निकले पांच से छह लोग मारपीट करते दिख रहे हैं। आरोपियों की पहचान कर ली गई है, उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
विंडस्क्रीन पर लिखा था गुर्जर
बता दें कि रैंप टोल प्लाजा पर कलते समय सफेद रंग की थार कार यूपी 16 डीयू 8194 तेज गति से आई और टोल बूम बैरियर तोड़ दिया। विरोध करने पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, जिससे टोल कर्मचारी घायल हो गए। रैंप टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़ने और टोल कर्मियों से मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। दरअसल, टोल मांगे जाने पर थार सवार युवक भड़क गए। महिंद्रा थार अभिषेक नागर पुत्र खचेरू निवासी जुनेदपुर, थाना दनकौर के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के वक्त अभिषेक गाड़ी चला रहा था। उसके साथ कुछ दोस्त भी सवार थे।