खुशखबरी : यमुना प्राधिकरण ने 'मास्टर प्लान 2041' सरकार को भेजा, मंजूरी मिलने के बाद धरातल पर उतरेगा डबल विकास

Tricity Today | Dr Arunvir Singh



Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2041 को दोबारा संशोधित कर उत्तर प्रदेश शासन के पास भेज दिया है। पहले भी यह मास्टर प्लान भेजा गया था, लेकिन उसमें कई खामियां पाई गई थीं। अब इन खामियों को दूर कर नए सिरे से इसे तैयार किया गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही इसे मंजूरी देगी। 

सीटीसीपी से तैयार हुआ प्लान
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान 2041 को सीटीसीपी (Comprehensive Traffic and Transportation Plan) के तहत तैयार किया गया है। इसमें जनसंख्या, यातायात, और अन्य बुनियादी मुद्दों को ध्यान में रखा गया है। इस योजना के तहत यमुना क्षेत्र को और अधिक हाईटेक और आधुनिक बनाया जाएगा। जिससे यह क्षेत्र आने वाले समय में और तेजी से विकसित हो सके।

मास्टर प्लान में क्या होगा खास
मास्टर प्लान की डीपीआर (Detailed Project Report) में यह विस्तार से उल्लेख किया गया है कि इस योजना के तहत सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें कॉलेज, विश्वविद्यालय, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ऑफिस और आवासीय क्षेत्र को 10 किलोमीटर के दायरे में विकसित किया जाएगा। जिससे यहां के निवासियों को दैनिक आवश्यकताओं के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

विकास में होगा बड़ा कदम
इस बार मास्टर प्लान में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जो पहले की गई त्रुटियों को सुधारते हुए इसे अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाने की कोशिश की गई है। अब शासन से मंजूरी मिलने के बाद इस पर जमीन पर काम शुरू किया जाएगा। जिससे यमुना विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में व्यापक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया जा सके।

अन्य खबरें