सीएम से मिले हापुड़ विधायक : विजयपाल सिंह ने करोड़ों रुपये के विकास कार्याें को लेकर योगी आदित्यनाथ का आभार जताया

हापुड़ | 3 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | सीएम से मिले हापुड़ विधायक



Hapur News : जिले के सदर विधायक विजयपाल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये से कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया है।

ये होंगे निर्माण कार्य
विधायक विजयपाल सिंह ने बताया लोक निर्माण विभाग द्वारा राजमार्ग 24 से ततारपुर जाटव बस्ती तक लगभग 58.57 लाख, राजमार्ग 235 से हितकारी फार्म हाउस होते हुए असौडा मार्ग लगभग 55.36 लाख रुपये से सड़क निर्माण, गांव खड़खड़ी से मलकपुर गुरुद्वारा संपर्क मार्ग लगभग 43.97 लाख, बछलौता ब्रिज की पटरी लगभग 77.55 लाख, सालेहपुर से कोटला मार्ग लगभग 8.15 लाख, नली इंटर कॉलेज से लोधा राजपूत की मंडी तक लगभग 26.53 लाख, बाबूगढ़ बीबी नगर रोड पेट्रोल पंप से गढ़ी मार्ग लगभग 39.58 लाख, गांव उबारपुर रोड से भटियाना हापुड़ रोड 59.42 लाख, बाबूगढ़ बीबी नगर मार्ग से बागड़पुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 67.55 लाख, दोयमी, धनौरा, वझीलपुर, असरा मार्ग से खड़खड़ी मलकपुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 80.31लाख से होगा।

सीएम का शुक्रिया अदा किया
ग्राम हरसिंहपुर से कोटला मार्ग का निर्माण कार्य लगभग 1.28 करोड, गांव हिमायुपुर तोता प्रजापति के मकान से लेकर शमशान घाट तक मार्ग का निर्माण कार्य लगभग 80.72 लाख, बाबूगढ़ बागड़पुर मार्ग से पुलिस लाइन मार्ग का निर्माण कार्य लगभग 70.76 लाख, अलीपुर-मुगलपुर मार्ग से दयानतपुर मार्ग का निर्माण कार्य 180.62 लाख के विकास कार्यो की मंजूरी मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।

क्या बोले विधायक
विधायक विजयपाल सिंह ने बताया सीएम से हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्य कराए जाएंगे। विधायक ने बताया कि उनका पूरा प्रयास है कि हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य हो सकें। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

अन्य खबरें