हापुड़ में लुटेरे गिरफ्तार : हाईवे पर रेकी करने के बाद देते थे वारदात को अंजाम, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा

हापुड़ | 3 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | पुलिस ने गिरफ्तार किए लुटेरे



Hapur News : पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने हाईवे से दिनदहाड़े मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, पिलखुवा सर्किल की डीएसपी स्तुति सिंह ने बताया कि 14 जून को हाईवे कर्मी अलखनाथ मौर्य छिजारसी पुलिस चौकी के पास स्ट्रीट लाइट सही करा रहा था, तभी बाइक सवार तीन युवक मोबाइल लूट कर ले गए थे। पुरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।  सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और बदमाशों की तलाश में जुट गई थी।सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने पहचान कर उसी मामले में हिंडालपुर वाले रास्ते से मोहल्ला शुक्लान निवासी शिवालय और साहिल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का बयान
डीएसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा-कारतूस और चाकू बरामद किया है, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने घटना करने का अपराध स्वीकार किया है। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दें रही है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें