हापुड़ में पुलिसकर्मियों को दिया नए कानून का प्रशिक्षण : पीड़ितों को मिलेगी मदद, खाकी भी तकनीकी तौर पर होगी मजबूत

हापुड़ | 3 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | पुलिसकर्मियों को दिया नए कानून का प्रशिक्षण



Hapur News : आज से देशभर में नया कानून लागू हो गया है। नए कानून का लाभ जहां पीड़ितों को मिल सकेगा तो वहीं पुलिस भी तकनीकी तौर पर मजबूत होगी। वहीं, जिले के सभी पुलिस कर्मियों को इसका प्रशिक्षण दे दिया गया है। हापुड़ जिले के थानों को लाइट और फूलों से सजाया गया है।

पुलिसकर्मियों ने नए कानून को समझा 
दरअसल, देशभर में 1 जुलाई यानि आज से नए आपराधिक कानून लागू होने गए है। इनके लागू होने के बाद इंडियन पीनल कोड यानि (IPC) की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड यानी (CRPC) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू होंगे। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नए कानून को लेकर जिले के थाने के मुंशियों, सभी उपनिरीक्षक समेत सभी पुलिस अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

अन्य खबरें