हापुड़ में पंजाबी सभा समिति लगाएगी पौधे : हरा-भरा होगा जिला, नगर पालिका करेगी मदद

हापुड़ | 4 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | पंजाबी सभा समिति



Hapur News : गढ़ रोड स्थित अटल पार्क में पंजाबी सभा समिति के द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी द्वारा नीम का पेड़ लगाकर किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने पंजाबी सभा समिति को आश्वासन दिया कि पंजाबी सभा समिति द्वारा इस पखवाड़े में जहां-जहां भी पौधारोपण किया जाएगा। नगर पालिका की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने पंजाबी सभा समिति को पौधारोपण अभियान के लिए बधाई भी दी।

65 पौधे लगाए
दरअसल, पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डाबर ने बताया कि बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए इस पूरे पखवाड़े में पंजाबी सभा समिति हापुड़ शहर के पार्कों और स्कूलों आदि अन्य स्थानों पर पौधारोपण का कार्य करेगी। जिसका शुभारंभ आज अटल पार्क से किया गया। रविवार कों अटल पार्क में नीम, पीपल, जामुन, बेल पत्थर, रात की रानी, गुलाब, कड़ी पत्ता और अशोक आदि के 65 पौधे लगाए गए। 

यह रहे मौजूद 
इस मौके पर पंजाबी से बात समिति की ओर से सभा के संरक्षक डॉ.अशोक ग्रोवर, वेद प्रकाश अरोरा, डॉ.मनमोहन कक्कड़, सुभाष खुराना, डॉ.ओम प्रकाश, इंद्र भयाना, सरदार सतविंदर सिंह चावला, अशोक सोढ़ी, सरजीत सिंह (सचिव), कमलदीप अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), जगदीश माकन, डॉ.पूनम ग्रोवर, श्वेता मनचंदा (पंजाबी महिला सभा समिति की अध्यक्ष), योगाचार्य कुमकुम और लेखराज अनेजा, धर्मपाल बाटला आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें