हापुड़ में धूमधाम से निकाली गई राम बारात : देखने के लिए उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़, सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

हापुड़ | 2 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में धूमधाम से निकाली गई राम बारात



Hapur News : भगवान श्री राम की बारात बैंड-बाजों के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई। इस बार राम बारात में 50 से अधिक झांकियां और डोले शामिल हुए। बारात को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग सड़कों पर जमे रहे। इससे यातायात भी प्रभावित रहा। हालांकि इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा और यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया।

सड़कों पर लगी लोगों की भीड़
बता दें राम बारात शहर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू हुई। राम बारात में सबसे भव्य भगवान श्रीराम का रथ रहा। जिस पर पुरूषोत्तम श्रीराम, सीता, लक्ष्मण जी विराजमान रहे। इसके अलावा मुरादाबाद की महाकाली झांकी, राजस्थानी नृत्यु, बिजनौर का राम मंदिर, एटा की वैष्णों देवी जीप, तिरंगा फिल्म, कृष्ण नौका जीप, सौरभ पंजाबी की भगवा झांकी, आर्धनागेश्वर झांकी, शिव बारात समेत 50 से अधिक झांकी निकाली गई। लोगों की भीड़ जमा रही। भक्तों ने भगवान राम की आरती उतारी इसी के साथ नाशिक, कमल बैंड, महाराष्ट्र बैंड, महाराजा बैंड और नपीरी शामिल हुए।जगह-जगह भक्तों ने भगवान राम की आरती उतारी। बारात को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। देर रात लोग सड़कों पर जमे रहे। इस दौरान लोगों को जाम की स्थिति से भी दो चार होना पड़ा।

इन स्थानों से निकली यात्रा
राम बारात दिल्ली रोड रामलीला मैदान से दिल्ली रोड, अंबेडकर तिराहा, तहसील चौपला, फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, गढ़ रोड से होते हुए पक्का बाग पर विश्राम हुई। इस दौरान प्रधान रविंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, संयोजक अनिल आजाद, संरक्षक रत्न लाल ठेकेदार, मीडिया प्रभारी शुभम गोयल एडवोकेट शामिल रहे।

अन्य खबरें