Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा है। शनिवार को जिले में दो संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। 89 लोग और पिछले 24 घण्टों में संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। अब जिले में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। जबकि, अब तक जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 3347 तक पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने शनिवार की शाम 6:00 बजे कोविड-19 से जुड़े नए आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम बुध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 89 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद अब तक जिले में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3347 तक पहुंच गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 175 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 2396 लोग इस महामारी से उभर चुके हैं। 918 लोगों का इलाज इस वक्त जिले के कोविड-19 अस्पतालों में किया जा रहा है।
स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों के दौरान गौतम बुध नगर में संक्रमण के कारण 2 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद जिले में महामारी की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या 35 हो चुकी है।
नोएडा में डिजिटल अरेस्ट : साइबर ठगों ने की 65 लाख की ठगी, 50 घंटे से अधिक समय तक पीड़ित को डराया
नोएडानोएडा पुलिस का एक्शन : चोरी की बाइक के साथ बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से घायल हुआ आरोपी
नोएडागौतमबुद्ध नगर में खूब बिके वाहन : लग्जरी कारों की बढ़ी डिमांड, दिवाली और धनतेरस पर टूटा रिकार्ड
नोएडा