दहेज नहीं मिलने पर पत्नी से ईट-भट्टे पर मजदूरी कराने का आरोप

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



शुक्रवार को एक युवती ने दनकौर कोतवाली में पहुंचकर अपने पति पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कराने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने आरोपी पति के खिलाफ कोतवाली में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

अलीगढ़ निवासी एक युवती ने बताया कि उसके करीब 4 वर्ष पहले बुलंदशहर के डिबाई निवासी एक युवक से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से उसका पति खुश नहीं था। आरोप है कि आए दिन दहेज की खातिर पति उससे मारपीट कर उसको प्रताड़ित करता रहता था। जिसके बाद पति उसको कई महीने पहले दनकौर क्षेत्र में ले आया। आरोप है कि वह उसको एक ईट-भट्ठे पर रखकर उसे जबरन मजदूरी कराता है।

पीड़ित का कहना है कि उससे दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण ही पति मजदूरी करवाता है। इस बारे में दनकौर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें