ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों के लिए बड़ी खबर

Google Image | Allahabad High Court



ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों के लिए राहत की खबर है। किसानों की इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका मंजूर कर ली गई है। न्यायालय ने एनएचआई से जवाब मांगा है। किसानों ने चार गुना मुआवजा को लेकर याचिका दायर की थी। 

किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि एनएचएआई ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के लिए गौतम बुध नगर के 40 गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था। किसानों का आरोप है कि उन्हें सर्किल रेट का 2 गुना मुआवजा दिया गया। गाजियाबाद अन्य जिलों में एनएचएआई द्वारा इसी पेरिफेरल के लिए चार गुना मुआवजा दिया गया था। इसे आधार बनाकर किसानों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। 

सुनील फौजी ने बताया की 25 जून को किसानों की याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें न्यायालय ने किसानों की याचिका को मंजूर करते हुए एनएचआई से जवाब मांगा है। कोर्ट में किसानों की याचिका मंजूर होने पर किसानों ने खुशी जाहिर की है। किसानों कहना है कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि उनकी जीत होगी। 

अन्य खबरें