Tricity Today | एंबुलेंस, शराब और आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने होली पर अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चला रखा है। जिसके चलते दादरी, जेवर और बिसरख पुलिस ने करीब पचास लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। जिसमें सबसे बड़ी कार्रवाई दादरी कोतवाली पुलिस ने की। पुलिस ने एक कंटेनर पकड़ा है। जिसमें 814 पेटी शराब भरी थी। जेवर पुलिस ने एंबुलेंस में छिपाकर ले जाई जा रही शराब बरामद की है।
एंबुलेंस की सीट पर बिछा रखी थी शराब की बोतलें
डीसीपी ने बताया कि जेवर पुलिस द्वारा शनिवार की रात यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर चेकिंग की जा रही थी। एक बीच एक एंबुलेंस का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस में अंदर देखा तो उसमें शराब भरी थी। आरोपी ने स्ट्रेचर पर बोतल छिपाकर रखी थी। उपर से कपड़ा डाल रखा था। जिससे लगे कि इसमें कोई मरीज है। एंबुलेंस में ग्लूकोज की बोतल भी लटका रखी थी। पुलिस ने एम्बुलेंस के अंदर से 1 फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है। इसके अलावा भी स्ट्रेचर के नीचे बनाये गए बॉक्स में भी शराब को छिपा कर रखा गया था। पुलिस ने एंबुलेंस से 26 पेटी शराब बरामद की है।
स्कूल के पास दुकान में रखी शराब बरामद की
थाना बिसरख पुलिस ने चैकिंग के दौरान ग्रेनो वेस्ट के एक स्कूल के पास बनी दुकान से एक अभियुक्त पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम विशाइच थाना गुलावटी बुलन्दशहर हाल पता लाल कुआं के पास बम्हैटा वाली गली कविनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 25 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद की है। यह आरोपी होली पर बेचने के लिए शराब लेकर आया था।
दो महीने में करीब दो करोड़ कीमत की शराब पकड़ी गई
ग्रेटर नोएडा के दादरी, जेवर, बिसरख, बादलपुर, दनकौर आदि थाना पुलिस द्वारा दो महीने में करीब दो करोड़ की शराब बरामद की जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी शराब माफिया लगातार तस्करी कर रही है। पुलिस माफिया पर अंकुश नहीं लगा रही है। जिसके चलते माफिया के हौसले बुलंद है। पुलिस का दावा है कि शराब माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।