समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ट्राईसिटी टुडे पर आज शाम लाइव रहेंगे, लॉकडाउन पर होगी चर्चा

Tricity Today | Samajwadi Party spokesperson Rajkumar Bhati



गौतम बुद्ध नगर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और तीनों विकास प्राधिकरण लॉकडाउन के दौरान लोगों को सुविधाएं देने में जुटे हैं। ऐसे में विपक्षी दल क्या सोचते हैं? लॉकडाउन को लेकर उनकी योजनाएं और नजरिया क्या है? इस विषय पर चर्चा करने के लिए मंगलवार (21 अप्रैल) की शाम 6 बजे ट्राइसिटी टुडे के फेसबुक पेज पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी लाइव रहेंगे।

इस दौरान उनसे सवाल पूछ सकते हैं। आप अपने सवाल हमें मेल आईडी tricitytoday@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर (9540320076, 9958314326) पर आज शाम 4 बजे तक भेज सकते हैं।

अन्य खबरें