Ghaziabad: स्टांप चोरी मामले में तहसील प्रशासन ने वसूले दो लाख रुपये

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



गाजियाबाद शहीद नगर में स्टांप चोरी मामले में तहसील प्रशासन ने दो लाख रुपये की वसूली की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट ने रकम को ब्याज सहित वसूलने के आदेश दिए थे। तहसील प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है। 

मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव शर्मा ने वर्ष 2019 में साहिबाबाद क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा मामलों में स्टांप चोरी का आरोप लगाकर शिकायत की थी। जिसमें तहसील प्रशासन ने धूपनाथ निवासी शहीद नगर से दो लाख चार हजार 830 रुपये की वसूली की है।

अन्य मामलों में भी जांच तेजी से चल रही है। ऐसे में आरोपियों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। एआईजी स्टाम्प ने डिप्टी रजिस्ट्रार तृतीय की रिपोर्ट पर एडीएम वित्त एवम राजस्व की कोर्ट में स्टांप चोरी के 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज करवाये थे। इनमें से कुछ मामलों में अभी तक तहसील प्रशासन करीब 17 लाख रुपये की वसूली कर चुका है।

अन्य खबरें