UP COVID-19 Cases: 80 और लोगों की मौत, 6,239 नए मरीज, टेस्टिंग में अव्वल है राज्य

Tricity Today | UP COVID-19 Cases TODAY



Uttar Pradesh Corinavirus Cases : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 80 और लोगों की मौत हो गई तथा 6239 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दूसरी को कोरोना वायरस का टेस्ट करने के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से बहुत आगे है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 80 और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6239 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 5958 मरीज पूरी तरह ठीक हो गये।

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में इस वक्त उपचाराधीन लोगों की संख्या 68,122 है

प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त उपचाराधीन लोगों की संख्या 68,122 है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,47,082 नमूनों की जांच की गई। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 75 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है और ऐसा करने वाला वह देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक करोड़ जांच करने का लक्ष्य दिया है, जिसे पूरा करने में 17-18 दिनों की और जरूरत पड़ेगी यानी उत्तर प्रदेश इसी माह एक करोड़ जांच करने वाला भी पहला राज्य बनेगा।

कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने में यूपी देश में बाकी राज्यों से बहुत आगे

अवस्थी ने बताया कि महाराष्ट्र में कल तक कुल 51 लाख 60 हजार टेस्ट किए गए थे। आंध्र प्रदेश में अब तक 45.3 लाख, तमिलनाडु में 58 लाख, कर्नाटक में 37 लाख, दिल्ली में 20 लाख, पश्चिम बंगाल में 24 लाख, तेलंगाना में 21 लाख और बिहार 47.7 लाख था। इस लिहाज से देखें तो उत्तर प्रदेश अन्य राज्य से बहुत आगे है।

अन्य खबरें