Noida News : नोएडा के आम्रपाली बिल्डर (Amrapali Builder) की 11 संपत्तियां नीलम की जाएंगी। इनकी क़ीमत कम से कम 263 करोड़ रुपये आंकी गई है। आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करवाने के लिए नियुक्त किए गए कोर्ट रिसीवर ने पांच मई को नीलामी की तारीख घोषित की है। नीलाम होने वाली संपत्तियां नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत देश के कई शहरों में हैं। मथुरा में भी प्रॉपर्टी नीलम की जाएंगी। आपको बता दें कि अभी तक हजारों फ्लैट खरीदार घर मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।
आम्रपाली की यह प्रॉपर्टी नीलामी होंगी
कोर्ट रिसीवर के कार्यालय की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक नीलामी के लिए सूचीबद्ध संपत्तियों को सार्वजनिक किया गया है। संपत्तियां देखने के लिए इच्छुक लोग चार मई तक मौके पर जा सकते हैं। इच्छुक लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक साइट पर जाकर देखने की अनुमति मिलेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मौके पर मौजूद एजेंसी के लोग आवेदकों की मदद करेंगे। नीलामी में भाग लेने वाले लोगों को आवेदन के समय जमानत राशि जमा करनी होगी। यह जमानत राशि अलग-अलग संपत्तियों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसके अलावा बोली लगाने वालों को शुरुआती कीमत के बाद कम से कम एक लाख रुपये की बोली बढ़ाकर लगानी होगी। यह बोली एक लाख की उत्तरोत्तर वृद्धि में होगी। आपको बता दें कि आम्रपाली बिल्डर ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अधूरे प्रोजेक्ट छोड़ दिए। जिनमें करीब 37 हजार लोग फँसे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन इन अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा कर रहा है।
दो साल से एनबीसीसी कर रहा है निर्माण
कोर्ट रिसीवर ने बताया कि नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) आम्रपाली बिल्डर के अधूरे निर्माण को पूरा कर रहा है। कॉरपोरेशन को इसके लिए फंड की जरूरत है। निगम ने पैसा मांगा है। प्रॉपर्टी नीलामी के बाद आने वाला पैसा निगम को दिया जाएगा। पिछले दो वर्षों से कोर्ट रिसीवर की निगरानी में एनबीसीसी अधूरे निर्माण पूरे कर रहा है। फ्लैट खरीदारों को इसका लाभ मिल रहा है।
पहले कामयाब नहीं हुई थी नीलामी
इससे पहले भी आम्रपाली बिल्डर की प्रॉपर्टीज़ को नीलामी के लिए बाजार में निकाला गया था। तारीख घोषित की गई थी। आम्रपाली बिल्डर की लग्जरी गाड़ियों के अलावा कई अन्य संपत्तियां शामिल थीं। इनमें से कुछ संपत्तियां नीलाम नहीं हो पाईं थी। इसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा की संपत्ति भी शामिल थीं। अब एक बार फिर इन प्रॉपर्टी को नीलम किया जा रहा है।
ये संपत्तियां नीलाम होंगी, ये है शुरुआती कीमत
1. ग्रेटर नोएडा में एक लाख वर्गमीटर क्षेत्र निर्माण सहित : 105 करोड़ रुपये
2. नोएडा में 1,936.27 वर्गमीटर में बना कॉरपोरेट टावर : 12 करोड़ रुपये
3. मथुरा में 29,870 वर्गमीटर का आवासीय प्लॉट : 12 करोड़ रुपये
4. मथुरा में 22,910 वर्गमीटर का आवासीय प्लॉट : 9.15 करोड़ रुपये
5. गंगटोक में 2,90,410 वर्गमीटर इंस्टिट्यूशनल प्लॉट : 3.25 करोड़ रुपये
6. मथुरा में 6,828.47 वर्गमीटर में बना आधा-अधूरा मॉल : 29 करोड़ रुपये
7. बरेली में 5,240.50 वर्गमीटर में बना मॉल: 34.5 करोड़ रुपये
8. मुजफ्फरपुर में 1.4443 एकड़ में बनी कॉमर्शियल प्रोपर्टी : 35 करोड़ रुपये
9. राजगीर में 502.374 डिसमिल में फैक्ट्री फूड प्रोसेसिंग यूनिट प्लॉट : 5.75 करोड़ रुपये
10. राजगीर के फैक्ट्री के सामान : 6.5 करोड़ रुपये
11. पूर्णिया में 7.2658 एकड़ जमीन पर शॉपिंग मॉल के साथ मल्टी प्लेक्स का कुछ प्रतिशत बना हुआ हिस्सा : 11 करोड़ रुपये