BIG BREAKING : नोएडा में मल्टीलेवल पार्किंग की लिफ्ट में फंसे 12 से अधिक लोग, आधे घंटे तक अटकी रही सांसें

नोएडा | 9 दिन पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की लिफ्ट में रविवार शाम 12 से अधिक लोग फंस गए। करीब आधे घंटे तक लिफ्ट यूहीं अटकी रही। लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना सक्टर-20 के पुलिसकर्मियों ने लिफ्ट को दोबारा चालू कर लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि लिफ्ट ओवरवेट के चलते बंद हो गई थी। 

जानिए पूरा मामला 
सेक्टर-18 में सात मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग है। रविवार शाम पार्किंग की लिफ्ट में सवार होकर कुछ लोग ऊपरी मंजिल पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब लिफ्ट सेकेंड और थर्ड फ्लोर के बीच पहुंची तो बंद हो गई। लिफ्ट में एक दर्जन से ज्यादा लोग थे। लोगों ने लिफ्ट में लगा सिक्योरिटी अलार्म बजाया, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। लिफ्ट में कोई हेल्पलाइन नंबर भी नहीं लिखा था। इसके बाद लिफ्ट में मौजूद कुछ लोगों ने अपने परिजनों को तो कुछ ने पुलिस को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट को दोबारा चालू कराकर लोगों को सकुशल लिफ्ट से बाहर निकाला। 

पुलिस से नहीं की शिकायत 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि ओवरवेट के चलते लिफ्ट बंद हो गई थी। लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। मामले में किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गई है।

अन्य खबरें